उत्तराखण्ड
सावन के पहले सोमवार को कोविड-19 की गाइड लाइन की उड़ी धज्जियां
हरिद्वार। सावन के पहले सोमवार के दिन हरिद्वार कनखल के पौराणिक दक्षेश्वर महादेव मंदिर और ऋषिकेश के वीरभद्र महादेव मंदिर में कोविड-19 की गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाई गई, भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने आए शिव भक्तों को कोरोना का कोई डर नहीं था।लोग भीड़ में भोलेनाथ का जलाभिषेक करते रहे जल चढ़ाने के लिए लोगों ने 6 गज की दूरी भी नहीं रखी और ना ही लोगों ने मास्क बांध रखे थे और लोग एक दूसरे से सट कर चल रहे थे और गंगा जल चढ़ा रहे थे कोरोना के कारण इस बार प्रशासन ने उत्तराखंड में कांवड़ मेले पर पाबंदी लगा रखी है परंतु स्थानीय लोगों ने सावन के पहले सोमवार के दिन कॉविड के दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ा कर रख दी।