कुमाऊँ
डिंपल पांडे हो सकते हैं सपा में शामिल: सूत्र
हल्द्वानी ।आम आदमी पार्टी के खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां पर आप को एक बड़ा झटका लग सकता है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस के दिग्गज, जुझारू व कर्मठ कार्यकर्ता डिम्पल पांडेय ने विगत कुछ समय पूर्व ही आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। जिसमें उनके पार्टी आला कमान ने महानगर अध्यक्ष हल्द्वानी की जिम्मेदारी सौंपी थी। जिसके बाद आज 26 अक्टूबर मंगलवार को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डिम्पल पांडेय आज आम आदमी पार्टी छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डिम्पल पांडेय लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के मुख्य कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश महासचिव शोएब अहमद व अन्य पार्टी दिग्गज नेताओं के सामने सपा सदस्यता ग्रहण करेंगे।कयास लगाए जा रहे हैं कि डिम्पल के समाजवादी पार्टी से जुड़ने पर सपा राष्ट्रीय व राज्य नेतृत्व डिम्पल को किसी अहम जिम्मेदारी से भी नवाज़ सकते हैं। वही चर्चाओं में है कि डिपंल लालकुआं विधानसभा सीट से आगामी विधानसभा चुनाव में सपा के उम्मीदवार हो सकते हैं।इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डिंपल के बाद कुछ ओर अन्य पार्टियों के नेता सपा में शामिल हो सकते हैं।
















