कुमाऊँ
सरकार का फार्मूला आया काम, अस्पताल में खाली हुए बेड, मामले आने लगे कम
कोरोनावायरस के चलते राज्य में सरकार द्वारा साप्ताहिक कर्फ्यू लगा दिया गया था, जिसकी वजह से आमजन को कुछ दिन परेशानियों का सामना जरूर करना पड़ा, लेकिन सरकार का यह कर्फ्यू लगाने का फार्मूला काफी हद तक कामयाब हुआ है। इस समय कर्फ्यू लगाने की वजह से मामले कुछ हद तक कम होने शुरू हो गए हैं।
बता दे कुमाऊं के सबसे बड़े सुशीला तिवारी कोविड-19 अस्पताल में 1 सप्ताह पूर्व तक 500 से अधिक मरीज भर्ती हो चुके थे लेकिन अब यह संख्या 311 रह गई है अस्पताल में वर्तमान में 126 ऑक्सीजन बेड खाली हैं।वर्तमान में 311 मरीज संक्रमित अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 150 ऑक्सीजन में हैं जबकि 60 की हालत गंभीर है 1 सप्ताह पूर्व रोजाना 60 से 70 मरीज भर्ती हो रहे थे लेकिन अब यह संख्या महज 25 से 30 रह गई है बुधवार को जहां 26 मरीज स्वस्थ हुए जिन्हें डिस्चार्ज किया गया तो वही 16 संक्रमित मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया जिनमें 10 नैनीताल, तीन उधम सिंह नगर, एक अल्मोड़ा, एक बागेश्वर और एक चंपावत का मरीज था।