उत्तराखण्ड
मित्र पुलिस ने दिखाई मित्रता, घायल को पहुंचाया अस्पताल,बनकर आए फरिश्ता
उत्तराखंड पुलिस के 2 जवानों ने बता दिया कि उत्तराखंड पुलिस को मित्र पुलिस क्यों कहा जाता है बता दे कि पुलिस के दो जवान दिनेश और अरूण गुसाई सड़क हादसे में घायल युवक के लिए फरिश्ता बनकर आये। आपको बता दें कि बुधवार रात को पुलिस मुख्यालय में तैनात पुलिस जवान दिनेश दफ्तर से घर जा रहे थे। पटेलनगर के गुलाटी स्वीट शॉप के पास बाइक सवार को किसी कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया और लहूलुहान सड़क पर गिर गया।तभी घायल के लिए दोनों जवान फरिश्ता बनकर आए। दोनों जवानों ने घायल युवक को अपनी बाइक में उठाकर अस्पताल ले गए। जहां युवकों को इलाज दिया जा रहा है।
घायल युवक की मदद करने वाला एक जवान अपने पिता की दवाई लेकर जा रहा था। लेकिन पिता के फर्ज से पहले जवान ने अपनी ड्यूटी को निभाते हुए घायल युवक की मदद की।बता दें कि पुलिस जवानों को हर कोई सैल्यूट कर रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि यदि घायल युवक को जवान समय पर नहीं लाते तो उसकी जान खतरे पर पड़ जाती। जवान को पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा भी शाबाशी दी।