Connect with us

Uncategorized

आबादी क्षेत्र में आया विशालकाय हाथी,घासपत्ती खाते हुए हाईवे में आ धमका था हाथी

टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग में कल देर शाम विशालकाय हाथी आ धमका। इस दौरान हाईवे से गुजर रहे लोगों की सांसें अटक गई। हाथ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।



आबादी क्षेत्र में आया विशालकाय हाथी
वीडियो टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग का टिप्पन टॉप का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है की किस तरह जंगली हाथी मस्त चाल में चल रहा है। वीडियो को पीछे से वाहन में सवार एक युवक बना रहा है। हालांकि हाथी सड़क में चल रहे किसी वाहन को नुकसान नहीं पहुंचा रहा है। हाथी को देख कर कई लोग खुश भी दिखाई दे रहे हैं। हाथी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


घासपत्ती खाते हुए हाईवे में आ धमका था हाथी
मामले को लेकर स्थानीय बूम रेंजर गुलजार हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि हाथी घासपत्ती खाते हुए हाईवे में आ गया था। जिसे सूचना पाकर वन विभाग द्वारा लोगों को सचेत करते हुए जंगल की तरफ छोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि हाथी के आने से भले कुछ लोग सेहम गए थे। लेकिन हाथी ने किसी भी राहगीर को नुकसान नहीं पहुंचाया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  फिर बिगड़ी Premanand Maharaj की तबीयत! सीटी स्‍कैन कराने के लिए पैथ लैब पहुंचे

More in Uncategorized

Trending News