Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

गढ़वाल

बुलेट खरीदने का लालच फौजी को पड़ा भारी, साढे 93 हजार का लगा चुना

उत्तराखंड में ठगी करने वालों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि वह किसी के साथ भी ठगी करने से पहले अपने साथ होने वाले उस बुरे हाल के बारे में नहीं सोचते हैं । बता दें कि एक ऐसा ही मामला उत्तराखंड के रुड़की इलाके से आया है जहां पर एक फौजी को साढ़े 93 हज़ार रुपए का चूना लग गया। यह ठगी बुलेट बाइक खरीदने के लालच के कारण हुई। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।सितंबर 2020 में वाटर स्पेर्ट्स हेतु रुड़की आए कर्नाटक निवासी फौजी लोकेश ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी है।

जानकारी के मुताबिक लोकेश ने मार्च 2021 में खरीदने के लिए बुलेट गाड़ी को खोजना शुरू किया। मगर उस तरह की बाइक कहीं ना मिल सकी जैसी वह चाहता था।अब किसी के द्वारा उसे देहरादून से लीजा मैडम का फोन नंबर मिला। कथित तौर पर महिला ने अपने पति का परिचय एक फौजी के रूप में करवाया। तो हुआ यह कि महिला ने कहा पति के पास इनफील्ड बाइक है, जिसे वह बेचना चाहते हैं। अब साफ सी बात है गाड़ी देखने के लिए लोकेश ने फोटो मांगी।
मगर दूसरी ओर से जवाब आया कि पहले आप पैसे भेज दीजिए, गाड़ी पसंद नहीं आएगी तो वापस हो जाएंगे। फौजी ने उसकी बातों में आकर 78 हज़ार 778 रुपए बैंक से ट्रांसफर कर दिए। पैसे भेजने के बाद भी गाड़ी नहीं मिली। लोकेश ने पूछा तो उसने कहा पैसे कम हैं और पैसे डालो।जिस पर फौजी लोकेश ने मना कर दिया। फौजी के अनुसार उसने उनके द्वारा दिए गए अन्य एकाउंट चेक किए तो गलती से 14 हजार 800 रुपये फिर ट्रांसफर हो गए। अब ना तो उन लोगों का फोन ही लग रहा है, ना बाइक ही मिली और ना ही रुपए वापस आए। ऐसे में परेशान फौजी लोकेश ने पुलिस को तहरीर दी है।कोतवाली रुड़की प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मोबाइल नंबर और एकाउंट नंबर की डिटेल निकलवाई जा रही है। जल्द ही खुलासा हो जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in गढ़वाल

Trending News