Uncategorized
लालकुआँ युवा भाजपा नेता एंव प्रदेश महामंत्री दिपेन्द्र कोश्यारी की मेहनत रंग लाई”

मीनाक्षी
गौला और नधौर से जुड़े हजारों वाहन स्वामियों को मिली बड़ी राहत, सरकार ने लिया बड़ा फैसला।
वाहन फिटनेस को लेकर सरकार लिया फैसला, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दिपेन्द्र कोश्यारी के पत्र पर सरकार ने लिया बड़ा फैसला। हुआ आदेश जारी।राज्यपाल मोटरयान अधिनियम, 1988 (अधिनियम संख्या 59 सन 1988) की धारा-65 की उपधारा (2) के खण्ड (ज) के साथ पठित केन्द्रीय मोटरयान नियमावली, 1989 के नियम-81 के परन्तुक द्वारा प्रदत्त शक्तियों के अधीन भारत सरकार द्वारा नियम 11क के माध्यम से 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों के फिटनेस टेस्ट फीस की दरों में किये गये पुनरीक्षण को तात्कालिक प्रभाव से 01 वर्ष अर्थात 21 नवम्बर, 2026 तक के लिये स्थगित किया जाता है। इस अवधि में फिटनेस फीस की दरें भारत सरकार द्वारा किये गये उक्त पुनरीक्षण के पूर्व यथाप्रचलित रहेंगी, किन्तु यह दरें आगामी ०१ वर्ष के उपरान्त भारत सरकार द्वारा किये पुनरीक्षण अनुसार ही देय होगी।

























