Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

हेलीकॉप्टर की सवारी कर दो रुपये की बुखार की गोली बांट वाहवाही बटोर रहा उमेश:भावना पाण्डे

  • पत्रकार उमेश कुमार ने कैबिनेट मंत्री सुबोध को बना दिया मोहरा
  • मुंबई में प्रदेश की इज्जत को नीलाम कर पैसे बटोर रहा उमेश

देहरादून। राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने स्टिंग पत्रकार उमेश शर्मा उर्फ उमेश कुमार पर प्रदेश के लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है। उनके अनुसार उमेश कुमार चार लाख रुपये हेलीकाॅप्टर में खर्च कर कर दो रुपये की बुखार की गोली बांट रहा है। भावना के मुताबिक उमेश ने मुंबई में उत्तराखंड की इज्जत को नीलाम कर फिल्मी हस्तियों से पैसे बटोरे हैं और अब झूठी वाहवाही बटोर रहा है। उन्होंने उमेश को चेतावनी दी है कि यदि मसीहा बनना है तो अपने गृहनगर गाजियाबाद को बनें।

राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि पत्रकार उमेश कुमार इन दिनों उत्तराख्ंड में चाॅपर से घूम कर बुखार की दवाएं और आक्सीमटर बांट रहा है। पिथौरागढ़ में उसने चार सौ लोगों में से तीन को बुखार की गोली दी और तीन आक्सीमीटर दिये। प्रतापनगर में किसी जानकार के गांव में गया। इसी तरह से कुछ गिने-चुने लोगों को बुखार की गोलियां और आक्सीमीटर देकर हमारे प्रदेश का मसीहा बनने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि उमेश कुमार ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को साजिशन एक लाख बुखार की टेबलेट दी और इसका वीडियो बना लिया। इसके बाद वह मुंबई गया और उसने इस वीडियो के आधार पर फिल्मी हस्तियों से उत्तराखंड की मदद के बहाने पैसे हड़पने शुरू कर दिये। वह शिल्पा शेट्टी के पति राजकुंद्रा, सोनू सूद, राघव जुयाल समेत अनेक लोगों से उत्तराखंड में कोरोना काल में मारे गये लोगों के नाम पर धन वसूल रहा है। उन्होंने सवाल किया कि उमेश बताएं कि यह चाॅपर उसे किसने दिया? इसके लिए किराया कहां से आया? अब तक कुल कितना धन वसूला गया है और खर्च किया गया?

यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश में 15 वर्षीय किशोरी से बलात्कार, दो नाबालिग लड़कों पर लगा आरोप

भावना पांडे ने सवाल उठाया कि आखिर उमेश कुमार पहाड़ का मसीहा क्यों बनना चाहता हैॅ? उनके मुताबिक उसे पता है कि पहाड़ी भोले-भाले होते हैं और उनको आसानी से गुमराह किया जा सकता है। उन्होंने उमेश को चेतावनी दी कि वह अपनी हरकतों से बाज आ जाएं। उन्होंने कहा कि यदि माता मंगला और सतपाल महाराज चाहें तो वो पूरे देश को बुखार की दवाएं और आक्सीमीटर बांट सकते हैं। उन्होंने कहा कि उमेश ने उत्तराखंड में ही स्टिंग करने की हिम्मत जुटायी है यदि हिम्मत है तो योगी या मायावती का स्टिंग कर दिखाएं। इंदिरा हृदयेश का स्टिंग करें।

भावना पांडे नेे कहा कि उमेश शर्मा ने उनका एक पूर्व जज का स्टिंग करने की कोशिश की। दिल्ली के ओबराय होटल के काफी शाॅप में यह स्टिंग किया गया लेकिन इसमें कुछ नहीं निकला। उनके मुताबिक उमेश का काम विश्वासघात है और वह हर किसी को ब्लैकमेल करने की सोचता है। उन्होंने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से अपील की कि उमेश को बिना डाक्टरी सलाह के दवाएं और अन्य वस्तुएं न बांटने दें। ये खतरनाक हो सकता है।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News