कुमाऊँ
जरूरतमंदों के लिए आगे आया होप इंडिया फाउंडेशन
प्रत्येक गांव को कोविड संक्रमण से बचाने का लक्ष्य: भूपेश
बागेश्वर। होप इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं पूर्व दर्जा राज्य मंत्री भूपेश उपाध्याय ने कहा कि कोविड -19 का प्रकोप अब गांवों की ओर बढ़ने लगा है, ऐसे में प्रत्येक जरूरतमंद को इसके बचाव के लिए आवश्यक उपकरण बांटे जायेंगे। उन्होंने कहा कि बागेश्वर जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में ऑक्सिमीटर, सेनिटाइजर, मास्क ,दवा आदि एक सम्पूर्ण किट जरूरतमंद को वितरित की जायेगी।
श्री उपाध्याय ने कहा प्रथम चरण में बालीघाट, होते हुए नाकुरी पट्टी और इसके बाद कमस्यार घाटी की तरफ सभी गांवों में ग्राम प्रधान के माध्यम से कोविड के बचाव उपकरण बांटे जायेंगे। उन्होंने कहा होप इंडिया का कॉन्सेप्ट साफ साफ है कि वह हर गांव घर में जाकर जरूरतमंद की सहायता करता है। पिछले कोविडकाल में भी होप इंडिया ने लोगों की काफी मदद की है। आइये सुनते हैं आपसे,