कुमाऊँ
ट्रेन की चपेट में आए युवक की हुई शिनाख्त
हल्दूचौड़- यहां ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है और पुलिस चौकी क्षेत्र के पेशकारपुर डी क्लास में बुधवार को पुरानी शराब की दुकान के पीछे नानतिन इंडस्ट्रीज के समीप ट्रेन की चपेट में आए युवक के शव की शिनाख्त हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेलवे ट्रैक के पास से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों व अन्य ग्रामीणों के अनुसार मृतक नशेड़ी प्रवृत्ति का बताया गया। नानतिन इंडस्ट्रीज के समीप रेलवे ट्रैक पर बुधवार को प्रातः साढ़े 6 बजे के आसपास एक लगभग 26 वर्षीय युवक का शव लोगों ने देखा।
स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी किसी व्यक्ति ने पुलिस को दी।सूचना के बाद घटनास्थल पहुंचकर हल्दूचौड़ चौकी पुलिस ने वहां मौजूद लोगों की मदद से युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। पुलिस के अनुसार युवक की पहचान राजू जोशी (26) पुत्र तारादत्त जोशी निवासी गोपीपुरम हल्दूचौड़ जिला नैनीताल के रूप में हुई।घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही की जा रही है।