Connect with us

उत्तराखण्ड

खबर का असर: जल भराव का प्रशासन ने लिया संज्ञान,तली झाड नालियों की सफाई का युद्ध स्तर पर कार्य शुरू


विनोद पाल
टनकपुर। बुधवार को कुछ घंटो की बारिश से नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जल भराव हो गया था। जिसके कारण नगर वासियों को भारी समस्याओ का सामना करना पड़ा था, इस बीच पर्वत प्रेरणा ने “दो घंटे की बारिश की खोली पोल, गली मोहल्ले हुए जलमग्न, बरसाती पानी ने प्रशासन को दिखाया आईना” शीर्षक से जल भराव जैसी गंभीर समस्या को बेबाकी से आम जनमानस की आवाज बनकर प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास किया, जिसका आखिरकार स्थानीय प्रशासन ने संज्ञान लिया। जल भराव की समस्या को समाचार पत्र ‘पर्वत प्रेरणा’ ने भी प्रमुखता से प्रकाशित किया।

वहीं खबर का संज्ञान लेकर नगर वासियों को जल भराव से निज़ात दिलाने के लिए गुरुवार को SDM आकाश जोशी ने अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी नगर पालिका परिषद टनकपुर, लोक निर्माण विभाग, एनएचआई, सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग, के अधिकारीयों के साथ पीलीभीत चुंगी से पिथौरागढ़ चुंगी ISBT क्षेत्र से टेक्सी स्टेण्ड मार्ग होते हुए रोडवेज मार्ग का संयुक्त स्थलीय निरिक्षण किया, निरीक्षण के दौरान SDM आकाश जोशी ने NHI अधिकारीयों को हाईवे पर बनी नालियों का तली झाड करने और जल निकासी बहाल करने के निर्देश दिए, साथ ही (PWD)को टेक्सी स्टेण्ड के समीप रोडवेज मार्ग पर सड़क के नीचे बनी नाली की सफाई और उबड़ खाबड़ हिस्से को ठीक करने के निर्देश दिए गए,इस दौरान टेक्सी स्टेण्ड समीप संपर्क मार्ग पर सड़क के बीचोबीच बने एक निर्माण को अतिक्रमण मानते हुए चिन्हित किया गया,

वहीं तत्काल अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी के नेतृत्व में केपीएस कर्मचारीयों द्वारा नगर में बनी नालियों की तली झाड सफाई का काम युद्ध स्तर पर सुरु किया गया,निरिक्षण के दौरान नगर में नालियों के ऊपर पक्के स्लीप का निर्माण पाया गया जिसे तोड़े जाने का काम भी सुरु कर दिया गया,

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी खेत में धान रोपते दिखे, बोले – किसान हैं हमारी संस्कृति की असली पहचान

अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने बताया बीते दिन गुरुवार को नगर में जल भराव होने की समस्या प्रकाश में आयी थी जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए शुक्रवार की सुबह नगर की नालियों और एनएचआई की नालियों का निरिक्षण किया गया और बताया एनएचआई की बंद पड़ी नालियों के चलते बरसाती पानी नगर के अंदर घुसा जिस कारण नगर में जल भराव हुआ, इसी के साथ नगर में नालीयों के ऊपर पक्के आरसीसी स्लीप का निर्माण पाया गया है जिसे जैसीबी और सब्बल की मददत से तोड़े जाने का काम किया जा रहा है, इसी के साथ नगर में दोबारा जल भराव की स्तिथि उत्पन्न न हो जिसको लेकर नगर की नालियों की तली झाड सफाई का कार्य केपीएस कर्मचारीयों से द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है, और बताया यह नालियों की तली झाड का कार्य एक अभियान के रूप में किया जा रहा है जो लगातार जारी रहेगा, वहीं उन्होंने नगर वासियो से नालियों में कूड़ा न डालने और नगर को साफ स्वच्छ बनाने के लिए सहयोग की अपील करी, इस दौरान तहसीलदार जगदीश गिरी,नगर पालिका अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी,SDO आर के यादव, अधिशासी अभियंता लक्ष्मण सिंह (PWD)राजस्व उप निरीक्षक राकेश पंगरिया, केपीएस प्रभारी अनुराग, पालिका कर्मी अर्जुन सहित तमाम केपीएस कर्मचारी मौजूद रहे

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News