कुमाऊँ
जर्जर हुए बिजली के खंबे जल्द ऊर्जा निगम द्वारा जाएंगे बदले
हल्द्वानी। ऊर्जा निगम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है ऊर्जा निगम ने शहर में जर्जर हो चुके बिजली के खंभों को बदलने की सुध ली है। विद्युत वितरण खंड नगर के अधीन क्षेत्र में करीब 150 ऐसे बिजली के पोल चिह्नित किए गए हैं।अधिशासी अभियंता डीएस बिष्ट ने बताया कि शुक्रवार को रामपुर रोड में होटल क्लार्क इन के पीछे साइट पर 33 केवी विद्युत लाइन में स्थापित दो सड़े-गले पोलों को बदला गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लगभग 100 से 150 पोल ऐसे हैं जो जर्जर अवस्था में हैं। इनको बदलने का प्रस्ताव उच्च अधिकारियों को भेजा गया है। मंजूरी मिलते ही इनको बदला जाएगा। बताया कि एक वर्ष के भीतर लगभग 100 सड़े गले पोलों को बदलकर नए पोल स्थापित किए हैं।



