Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

पहाड़ों में नेटवर्क की कमी से बच्चों की पढ़ाई में दिक्कत

दन्या (अल्मोड़ा)। कोरोना के चलते स्कूलों में पढ़ाई ऑनलाइन होती आ रही है। लगभग दो माह से छुट्टी बिता रहे विद्यार्थियों को भी अब अपने स्कूलों से ऑनलाइन जुड़ने का समय आ गया है। ऑनलाइन कार्य अपने आप में बहुत अच्छा है। लेकिन पहाड़ों में यह सम्भव होना काफी मुश्किल है। क्षेत्र के गांवों में नेटवर्क की काफी दिक्कतें रहती हैं।

ग्राम पंचायत नायलधुरा के बाटुली गांव निवासी हरीश जोशी ने बताया ग्राम पंचायत में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या लगभग45 है। लेकिन नेटवर्क की काफी दिक्कतें होने से कभी-कभी आपातकाल में लोगों से बात तक नही हो पाती है। यहां पढ़ाई तो दूर की बात रही।

गल्ली निवासी आनन्द ऐरी ने बताया नेटवर्क की समय समय पर दिक्कतें आ रही हैं। जो बच्चों की पढ़ाई के निश्चित समय लिए काफी दिक्कत पूर्ण है। कई लोगों के पास व्हाट्सएप फोन भी नही हैं।
ग्राम पंचायत भेटाबडोली ध्याड़ी निवासी कांग्रेस नेता प्रकाश भारती ने बताया क्षेत्र के कई गांवों में नेटवर्क नही चलने से लोग परेशान रहते हैं। जियो कंपनी का नेटवर्क कुछ जगहों में काम करता है। विकास खंड धौलादेवी में अधिकांश पहाड़ की तलहटी जगहों में ऑनलाइन पढ़ाई सफल नही मानी जा रही है। बच्चे भी इससे संतुष्ट नही हैं। जबकि इन जगहों में सरकार स्कूल खोलने की व्यवस्था बना सकती है। कोविड के नियमों को ध्यान में रखते हुए।

पर्वत प्रेरणा ब्यूरो, दन्या

यह भी पढ़ें -  2025 में लगने वाला पूर्णागिरि धाम मेला को लेकर जिलाधिकारी नें विभागीय अधिकारीयों को 28 फरवरी तक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त किए जाने के दिए निर्देश
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News