Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

लालकुआं पुलिस ने दो देसी बंदूक व एक तमंचा सहित तीन को किया गिरफ्तार

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र से खबर आ रही है, यहां पर पुलिस ने अपराध नियंत्रण के तहत सराहनीय कार्य करते हुए तीन शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है इन युवकों के पास से दो देसी बंदूक एक तमंचा और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं पकड़े गए तीन युवकों में दो बिंदुखत्ता के शास्त्री नगर क्षेत्र के रहने वाले हैं जबकि एक पंतनगर का रहने वाला है।

जानकारी के मुताबिक लाल कुआं कोतवाली पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के बाद कोतवाल संजय कुमार और एसएसआई रोहिताश सागर के निर्देश पर उप निरीक्षक मनोज कुमार दल बल के साथ सुभाष नगर बैरियर के पास मुक्तिधाम के पीछे जंगल में पहुंचे। जिन्होंने घेराबंदी कर वहां तीन युवकों को पकड़ लिया पूछताछ में पता चला कि पंतनगर निवासी 25 वर्षीय सूरज प्रसाद पुत्र कृष्णा प्रसाद और बिंदुखता के शास्त्रीनगर निवासी 28 वर्षीय प्रताप सिंह बिष्ट उर्फ पिंकी और 24 वर्षीय गोविंद सिंह बिष्ट है जिनके पास से पुलिस को दो देसी बंदूक 12 बोर और एक 315 बोर का तमंचा साथ में 10 जिंदा कारतूस और 12 बोर एक खोखा कारतूस, 12 बोर और दो जिंदा कारतूस 315 बोर के बरामद किए हैं।पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेने के साथ ही सड़क पर खड़ी उनकी बाइक भी सीज कर दी है इसके अलावा पूछताछ में यह भी पता चला है कि तीनों युवक खजुरिया रामपुर यूपी निवासी फखरे आलम से यह अवैध असलेले कर आए थे पुलिस ने तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी नें कहा किसी भी व्यक्ति को तहसील स्तर की समस्याओं के लिए न लगाने पड़े मुख्यालय के चक्कर,सुनी जन समस्याएं
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News