कुमाऊँ
विधायक ने दिये समाधान किये बगैर खनन न किये जाने के निर्देश
टनकपुर । शहर के गांव गैंडाखाली व थ्वालखेड़ा में 28 हैक्टेयर क्षेत्र मे हो रहे खनन के विरोध आज ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बीच में विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी अचानक खनन क्षेत्र पहुँच गये। उन्होंने ग्रामीणो की तर्क संगत बातो व खनन स्थल का मौका मुआयना करने के पश्चात पाया कि खनन से ग्रामसभा गैण्डाखाली, थ्वालखेड़ा उचौलीगोठ सहित शारदा चुँगी तक का क्षेत्र बहाव की जद मे आ रहा है । इससे आम जनमानस की जानमाल को खतरा हो सकता है।
विधायक ने मौके पर ही श्री पूर्णागिरि तहसील टनकपुर के उपजिलाधिकारी हिमांशु कफलटिया व एस.ओ. जसवीर सिंह चौहान,सी.ओ. अविनाश वर्मा को बुलाकर आम जनमानस की भावनाओ का सम्मान करते हुए गांव वालों के खेतों की जमीन के कटाव की समस्या का समाधान किये बगैर खनन न किये जाने के निर्देश प्रशासन को दिये है।
श्री गहतोड़ी ने कहा कि वह गांव वालो के हक की लडाई मे आम जनमानस के साथ खड़े है व खड़े रहेगे। खनन स्थल का मौका मुआयना करने के पश्चात विधायक ने पाया कि खनन से ग्रामसभा गैण्डाखाली, थ्वालखेड़ा, उचौलीगोठ सहित शारदाचुँगी तक का क्षेत्र बहाव की जद मे आ रहा है।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक पाठक विधायक प्रतिनिधि हरीश भट्ट, जिला महामँत्री दीपक रजवार, जिला कोषाध्यक्ष हरीश हैसियत, पूरन सिह महरा, मुकेश जोशी, सुन्दर बोहरा ग्राम प्रधान थ्वालखेड़ा और ग्राम प्रधान निर्मला सामंत व प्रधान पति देवेंद्र सामंत गैण्डाखाली,गणेश सिंह,त्रिलोक सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर:- गौरव शर्मा टनकपुर