Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

विधायक नहीं हैं, लेकिन विधायक की जैसी भूमिका निभाते आ रहे खजान गुड्डू

हल्द्वानी। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री खजान चंद गुड्डू पिछले लंबे समय से गंगोलीहाट विधानसभा में लगातार जनसंपर्क बनाये हुए हैं। इन दिनों हल्द्वानी स्थित अपने कार्यालय में आए खजान गुड्डू से पर्वत प्रेरणा ने बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया गांव की पीड़ा और पहाड़ की जन समस्याओं को देखते हुए उनसे रहा नहीं गया। वह पिछले कई वर्षों से शहर की चकाचौंध छोड़कर अपने मूल गांव जो कि गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत है, ज्यादातर वहीं रहते हैं। वहां रहकर लगातार लोगों की सेवा करते आ रहे हैं।

पूर्व दर्जा मंत्री ने बातचीत करते हुए कहा की गंगोलीहाट विधानसभा में सबसे बड़ी समस्या स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर है,वहां प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड जैसी मशीनें तो हैं लेकिन उसे चलाने वाला कोई नहीं है, जिस कारण मरीजों को पिथौरागढ़ अथवा हल्द्वानी जाना पड़ता है। इसी तरह विद्यालय हैं उनके कक्ष जर्जर हालत में हैं, कहीं, कहीं शिक्षकों की भी भारी कमी है। उन्होंने कहा कि गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र के 211 ग्राम सभाओं में वह लगभग भ्रमण कर चुके हैं। सभी घरों में जाकर उन्होंने प्रत्येक मतदाता से हाल जाना है। अपने भ्रमण के दौरान उन्होंने निजी कमाई से लोगों की हर संभव मदद की है। कोरोनाकाल में हजारों लोगों को राशन बांटा है।


एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह विधायक न होते हुए भी एक प्रकार से विधायक की भूमिका निभाते आ रहे हैं। आगामी विधान सभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने जबाब देते हुए कहा कि वह कांग्रेस के पक्के सिपाही हैं और पार्टी हाईकमान द्वारा उन्हें टिकट दिया गया तो वह निश्चित तौर पर भारी बहुमत से जीतेंगे। पिछली विधानसभा चुनाव में उन्होंने गंगोलीहाट से टिकट न मिलने के बावजूद निर्दलीय चुनाव लड़ा था और निर्दलीय चुनाव में भी उन्होंने लगभग 13900 मत हासिल किए थे। इस बार उन्हें पूरा विश्वास है कि क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद उन पर बना रहेगा। आइए जानते हैं क्या कहते हैं खजान चन्द्र गुड्डू –

यह भी पढ़ें -  दिवाली के दूसरे दिन हादसा: मैक्स दुर्घटना में एक की मौत 11 घायल तीन गंभीर
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News