Connect with us

उत्तराखण्ड

नये साल पर पूर्णागिरि धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए टेक्सीयों की व्यवस्था को लेकर टेक्सी यूनियन की हुई बैठक


रिपोर्ट – विनोद पाल

टनकपुर – आगामी 31 दिसंबर एवं न्यू ईयर को भारी संख्या में टनकपुर पूर्णागिरि धाम दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए टेक्सी वाहनों की व्यवस्थाओ को लेकर टनकपुर टेक्सी यूनियन की बैठक यूनियन कार्यालय में हुई संपन्न

बैठक का संचालन राष्ट्र गान के साथ हरीश बिनवाल नें किया जिसके बाद अध्यक्ष मदन कुमार, संरक्षक, पुरन सिंह महरा, एसआई पुरन सिंह कम्बोज नें मौजूद टेक्सी चलाकों को जागरूक करते सम्बोधित किया सम्बोधन में बताया गया की 31 दिसंबर और न्यू ईयर के दौरान भारी संख्या में अलग-अलग राज्यों व पडोसी देश नेपाल से पूर्णागिरि दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का टनकपुर में आवागमन होने की आशंका है ऐसे में सभी टेक्सी चालक अपने वाहनों के पूर्ण दस्तावेज एवं यातायात नियमों का पालन करें कोई भी चालक यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार व निर्धारित किराए से अधिक किराया ना वसूले तथा नशे की हालत में वाहन को ना चलाया जाए साथ ही निर्धारित सवारियों से अधिक सवारी ना बैठाये

श्री पूर्णागिरी टैक्सी एसोसिएशन अध्यक्ष मदन कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया 31 दिसंबर एवं नये साल को देश-विदेश से पूर्णागिरि धाम दर्शन करने के लिए श्रद्धालु टनकपुर पहुंचते हैं जिनकी सुविधाओं के लिए एसडीएम आकाश जोशी के निर्देशन में आज दिन रविवार को टैक्सी यूनियन टनकपुर के कार्यालय में टैक्सी स्वामियों चालकों के साथ एक बैठक रखी गई जिसमें टनकपुर थाने से बैठक में शामिल हुए एसआई कंबोज और यूनियन पदाधिकारीयों की ओर से टैक्सी चालकों स्वामियों को निर्देशित किया गया की यातायात व्यवस्थाओं का उल्लंघन न करें किसी भी श्रद्धालुओं से अधिक किराया न वसूला जाए और ना ही किसी के साथ अभद्र व्यवहार किया जाए व सभी वाहनों में डस्टबिन होना अनिवार्य किया गया है और वाहन चलाते वक्त टैक्सी यूनियन की ओर से बनाए गए सदस्य कार्ड को गले में पहननें के लिए भी निर्देशित किया गया है
बैठक में टेक्सी यूनियन संरक्षक पुरन सिंह महर,अध्यक्ष मदन कुमार,उपाध्यक्ष राजू धामी, कोषाध्यक्ष विकास सिंह,सचिव दीपक जोशी उर्फ़ गुम्मन, उप निरीक्षक पुरन सिंह कम्बोज थाना टनकपुर, महावीर प्रसाद, शेर सिंह डंपी, अकरम खान, पुष्कर गोस्वामी, पेंटर,मुकेश, पप्पू, किशोर,बिज्जू, अशोक, शानू, जुली,आदि मौजूद रहे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी मस्जिद विवाद : पुलिस के आश्वासन के बाद स्थगित हुई महापंचायत

More in उत्तराखण्ड

Trending News