कुमाऊँ
सामुहिक दुष्कर्म के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए बाल्मीकि समाज ने दिया ज्ञापन
रानीखेत । देश की राजधानी दिल्ली में नौ वर्षीय बालिका के साथ सामुहिक दुष्कर्म कर हत्या होने के सम्बन्ध में शुक्रवार को रानीखेत के बाल्मीकि समाज ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सामुहिक दुष्कर्म के चारो आरोपियों को जल्द से जल्द सजा देने का उल्लेख करते हुए राष्ट्रपति से निवेदन किया है कि बच्ची के परिवार जनों को जल्दी न्याय मिल सके। जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं दोबारा न हो सके।
उत्तराखंड बाल्मीकि कल्याणकारी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ए के सिकन्दर पवार ने दिल्ली में हुई सामुहिक दुष्कर्म और हत्या का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने कहा कि इस घटना से पूरा बाल्मीकि समाज बहुत बुरी तरह आहत हुआ है एवं ऐसे कृत्यों की घोर निन्दा करता है। यह कृत किसी भी दशा में क्षमा योग्य नहीं है। ज्ञापन देने वालों में जगदीश, हेमंत कुमार, संजीव कुमार, रोहित, कृष्ण कुमार, राजीव, कुलदीप कुमार, हिमांशु नैनवाल, सोनू सिद्दक़ी लोग उपस्थित रहे।
बलवन्त सिंह रावत, रानीखेत