कुमाऊँ
विभिन्न मांगों को लेकर हंस फाउडेशन के संस्थापक को दिया ज्ञापन
टनकपुर। हंस फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी पदमेंद्र सिंह बिष्ट के माध्यम से टनकपुर के समाजसेवियों ने कोटद्वार जाकर फाउंडेशन के संस्थापक भोले जी महाराज एवं करुणामई माता श्री मंगला को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में विभिन्न मांगे रखी गई।
(1) तहसील पूर्णागिरि में संचालित सिटीजन लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु सूची में अंकित पुस्तकें उपलब्ध कराए जाने के संबंध में।
(2) तहसील पूर्णागिरि के अंतर्गत वन ग्राम हेलागोठ एवं थपलियालखेड़ा में सोलर लाइट लगाने जाने के संबंध में।
(3 ) कोतवाली टनकपुर, श्री पूर्णागिरी तहसील टनकपुर, संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर, गैस गोदाम टनकपुर, पोस्ट ऑफिस टनकपुर, बनबसा थाना , जीआईसी टनकपुर, जीजीआईसी टनकपुर, राजकीय इंटर कॉलेज सैलानीगोठ, में ठंडे पानी के लिए वाटर कूलर, फिल्टर आरओ की उचित व्यवस्था के संबंध में।
(4) जनपद चंपावत के अंतर्गत ग्राम मंच तामली से डांडा ककनई तक हंस जल धारा योजना के अंतर्गत उचित पानी की व्यवस्था करने के संबंध में।
(5)कोविड-19 संक्रमण, मास्क, सैनिटाइजर, पी.पी. ई. किट, थर्मामीटर, स्टीमर अति आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराए जाने के सम्बन्ध में। ज्ञापन देने वालों में अनिल चौधरी पिंकी कांग्रेस नगर अध्यक्ष टनकपुर, मनोज भंडारी, सूरज बोहरा, मोहन सिंह स्वटी, दिनेश चन्द्र जोशी अध्यापक तल्ला देश आदि लोग उपस्थित रहे।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर