उत्तराखण्ड
नाबालिग को बुलेट पर सवारी करना पड़ा महंगा ,कटा 28500 का चालान
देहरादून में एक नाबालिग को बुलेट बाइक पर सवारी करना महंगा पड़ गया जानकारी के अनुसार बता देगी सीपीयू ने चैकिंग अभियान में नाबालिग के बुलेट चलाने पर 28500 रुपये का चालान किया है। सोमवार को अभियान के पहले दिन 70 वाहन चालकों के चालान काटे गए। सीपीयू के प्रभारी दिनेश सिंह पंवार ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाने के मामले लगातार सामने आ रहे थे। इनमें अधिकतर वाहन नाबालिग चला रहे थे।सीपीयू नेे नाबालिग के बुलेट चलाने पर 25000 हजार रुपये का चालान है। बुलेट में प्रेशर हॉर्न लगा होने पर दो हजार और हेलमेट न पहनने पर एक हजार रुपये का चालान जोड़ा गया है। कुल 28500 रुपये का चालान होने से बुलेट को सीज किया है। जानकारी देते हुए सीपीयू प्रभारी दिनेश पंवार ने बताया कि कुछ दिनों पहले भी एक नाबालिग का 32 हजार रुपये का चालान किया था। ई-पॉश मशीन से चालान किए जाने के चलते किसी भी प्रकार की कोई रियायत नहीं होती है।