उत्तराखण्ड
बारिश की मामूली बौछार ने जल निकासी व्यवस्था की खोली पोल, कुछ मिनट की बारिश में हुआ ऐसा हाल तो केसा होगा आने वाला मानसून काल
टनकपुर ( चम्पावत ) बरसात की मामूली बौछार से खुली नगर पालिका की पोल, नाली से लेकर सड़क तक दिखा पानी ही पानी।
रविवार की सुबह बारिश की मामूली बौछारो नें नगर पालिका के “स्वच्छ टनकपुर सुंदर टनकपुर” अभियान की हवा निकाल रख दी। एफसीआई तिराहे के पास सड़क कों बारिश की बूंदो नें तालाब में तब्दील कर दिया। जहाँ बारिश की चंद बूंदो नें नगर पालिका के स्वच्छता अभियान की हवा निकाल कर रख दी है तो वहीं मानसून काल में हालात क्या होंगे, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
















