कुमाऊँ
चालीस दिन से लापता युवक का जंगल में मिला शव
हल्द्वानी में आए दिन नई नई घटनाएं सामने आती जा रही हैं जहां पर चोरी से लेकर सड़क हादसों के मामले ज्यादातर सामने आ रहे हैं।लेकिन इसी बीच में एक युवक का शव जंगल में मिलने से हड़कंप मच गया है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस द्वारा शव को फंदे से उतारकर उसकी तलाशी ली गई। पता चला कि यह शव 40 दिन से लापता चल रहे काशीपुर के युवक का है। बहरहाल प्रथम दृष्टिया अभी तक इसे खुदकुशी का ही मामला बताया जा रहा है।
गुरुवार की सुबह जब कालाढूंगी क्षेत्र की महिलाएं चारा लेने जंगल गईं तो उनकी आंखों ने भयानक दृश्य देखा। जंगल में पेड़ पर फंदे से एक क्षत-विक्षत शव झूल रहा था। इसके बाद महिलाओं ने तुरंत अन्य लोगों को बताया। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पहले शव को पेड़ से नीचे उतारा। उसके बाद मृत व्यक्ति के कपड़ों की तलाशी ली। तलाशी में मिले कागज़ातों की जांच की गई तो पता चला कि खीम सिंह चौहान नामक यह व्यक्ति काशीपुर की सैनिक कॉलोनी का रहने वाला था।
जानकारी के अनुसार खीम सिंह पिछले 40 दिनों से लापता चल रहा था। कालाढूंगी पुलिस के अनुसार परिजनों ने उसकी काशीपुर के आइटीआई थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई है। कालाढूंगी थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी मोर्चरी भेजा गया है।
थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि घटनास्थल से मारपीट अन्य तरह की संदेहास्पद स्थिति नहीं मिली है। जिसके कारण पुलिस खुदकुशी करने की आशंका जता रही है। काशीपुर की आइटीआई थाना पुलिस से संपर्क कर खीम सिंह के स्वजनों को सूचित कर दिया गया है।