Connect with us

कुमाऊँ

माँ भगवती का डोला छंतोली लेकर मन्दिर कमेटी के कुछ सदस्यगण ऐतिहासिक यात्रा में होंगे शामिल

बिन्दुखत्ता । इन्द्रा नगर प्रथम व द्वितीय के मुख्य द्वार पर स्थित मां भगवती मन्दिर से प्रथम बार माँ भगवती का डोला छंतोली लेकर मन्दिर कमेटी के कुछ सदस्य गण गढ़वाल में निकलने वाली मां नन्दा भगवती के ऐतिहासिक यात्रा में शामिल होंगे। यह 5 दिन की ऐतिहासिक यात्रा में शामिल होने जा रहे लोगों में सुरेशा नन्द देवराड़ी,कविराज धामी,राकेश देवराड़ी, प्रेम बल्लभ जोशी,सूरज देवराड़ी,विनोद देवराड़ी, भवानी दत्त सती, सहित कई भक्त शामिल हुए हैं जो कि इस यात्रा में शामिल होकर मां भगवती के इस छंतोली को कैलाश को विदा कर 4 सितम्बर को मन्दिरप्रागण में पहुँचेगे। जिनका सभी भक्तगण स्वागत करेंगे। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष हरिबल्लभ देवराड़ी के द्वारा सभी सहयोगियों व यात्रा में शामिल लोगों का फूल माला से स्वागत किया व कार्यक्रम का संचालन कमेटी के प्रबंधक रमेश कुनियाल के द्वारा किया गया।

इसके बाद सभी ने मां भगवती के छंतोली को विदा किया गया सभी छेत्र वासियों के अलावा छेत्रिय विधायक मोहन सिंह बिष्ट,रामबाबू मिश्रा, पवन चौहान,शैलेन्द्र दुम्का, सहित कई जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।माँ भगवती के छंतोली के विदाई की वापसी के बाद 5 सितम्बर को सभी भक्तजनों के सहयोग से एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।।


प्रेम सिंह दानू – बिन्दुखत्ता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  बनकोट में खूनी होली, मामूली विवाद पर छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News