Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

मुखानी पुलिस ने 6 पेटी शराब के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

हल्द्वानी में नशे का कारोबार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है । पुलिस की नाक में तस्करों ने दम कर दिया है, हालांकि पुलिस द्वारा तस्करों के ऊपर समय-समय पर कठोर कार्यवाही की जा रही है लेकिन इसके बावजूद भी यह शराब तस्कर किसी भी कीमत पर बाज आने का नाम नहीं ले रहे हैं। बता दे कि शराब तस्करी को लेकर एक बड़ा मामला हल्द्वानी का है जहां पर शराब की दुकानें बंद होने के बाद अवैध रूप से तस्करी करके इधर-उधर ले जाई जा रही शराब पुलिस के हत्थे चढ़ गई है। टुकटुक में लदी छह पेटी शराब के साथ पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। पकड़े गए तस्करों से पूछताछ की जा रही है। और यह लोग शराब की तस्करी के लिए कहां से सर आप लेकर आ रहे हैं और इनके कनेक्शन कहां कहां पर है इस को लेकर पुलिस और भी जानकारी जुटा रही है,जानकारी के अनुसार नैनीताल पुलिस की ओर से नशेड़ी व बिक्री करने वालों की सूचना देने को जारी हेल्पलाइन नंबर 9719291929, 7519051905 जारी किया है जिस पर 17 मई सोमवार को सुबह करीब 10 बजे पुलिस को शराब तस्करी की जानकारी दी गई। तस्करी की सूचना मिलते ही मुखानी पुलिस सक्रिय हो गई,कुसुमखेड़ा रोड पर निरीक्षण के दौरान वाहन टुक-टुक UK04ER-1412 में कुछ व्यक्ति अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे। जांच के दौरान कुसुमखेड़ा तिराहे पर टुकटुक मिल भी गया।वाहन में लदी शराब की पुष्टि करने के बाद उसे थाने ले जाया गया।

यह भी पढ़ें -  व्यापारीयों ने रामलीला कमेटी के विरुद्ध खोला मोर्चा

एसओ मुखानी सुशील कुमार ने बताया कि टुक-टुक से छह पेटी अवैध शराब बरामद की गई। मौके से रविन्द्र उर्फ रवि शर्मा निवासी राजपुरा थाना हल्द्वानी व हरेंद्र सिंह बिष्ट निवासी राजपुरा थाना हल्द्वानी को मोके से गिरफ्तार किया गया। दोनों पर अभियोग दर्ज करते हुए आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 पंजीकृत किया गया। तस्करी में प्रयोग किए जा रहे टुक-टुक को सीज किया गया। थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान शराब की तस्करी करने वालों पर खास तरह से निगाह रखी जा रही है। और साथ ही आपको बता दें कि जिस प्रकार से कर्फ्यू के दौरान अवैध शराब की तस्करी काफी जोरों शोरों से हो रही है इसको लेकर पुलिस के द्वारा हेल्पलाइन नंबर पर जारी किया गया जिसकी वजह से लोग इस हेल्पलाइन नंबर पर शिकायतें कर रहे हैं और अवैध शराब की धरपकड़ भी की जा रही है

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News