उत्तराखण्ड
थमने का नाम नहीं ले रहा कोरोना का कहर
–उत्तराखंड में कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी, शादी-विवाह में केवल दो सौ ही होंगे शामिल
प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते देख उत्तराखंड सरकार ने राज्य में कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी की है। मुख्य सचिव ओम प्रकाश की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि राज्य में अब कन्टेन्मेंट जोन के बाहर 200 लोगों को शादी विवाह समारोह में शामिल होने की इजाजत दी जाती है। इस बीच लोगों का मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है। साथ ही शादी वाली जगह पर सैनेटाइजर का होना आवश्यक है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कोरोना के प्रसार को कम करने के लिए देहरादून में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा लगाया गया है। हालांकि इस बीच में व्यावसायिक लोगों के लिए कुछ समय में ढील दी गई है। इसके साथ ही राज्य मंत्रिमंडल ने 30 अप्रैल तक देहरादून, हल्द्वानी और हरिद्वार में कक्षा 1 से 12 वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है।
मालूम को कि उत्तराखंड में दो दिन पहले कोरोना संक्रमण के 1,925 नए मामले दर्ज किए गए,अभी इन आंकड़ों में और इजाफा हो चुका है। इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या 1,120,71 हो गई है। राज्य में सक्रिय मामले अब 7,846 हैं। प्रदेश में कोरोना से 13 की मौत हो चुकी है।
इधर उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने सचिवालय में COVID-19 की स्थिति पर चर्चा के लिए राज्य के स्वास्थ्य विभाग और जिला मजिस्ट्रेट (DM) के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि चूंकि पूरे देश में मामले बढ़ रहे हैं, राज्य को वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सक्रिय रहना होगा और सभी जिलाधिकारियों को स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने का निर्देश दिया।