कुमाऊँ
मृतक सिपाही का तबादला सूची में नाम
पुलिस विभाग दस्तावेजों के रखरखाव में कितना जिम्मेदार है, इसकी पोल उधम सिंह नगर जिले के पुलिस तबादला सूची ने खोल दी। बता दे कि यहां पर एसएसपी के द्वारा एक मृतक कॉन्स्टेबल का भी तबादला कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार कांस्टेबल रोहित का पुलिस लाइन से सितारगंज कोतवाली में ट्रांसफर किया गया है। जबकि रोहित की मार्च माह में सितारगंज के सिडकुल चौकी में ही मृत्यु हो गई थी। थाना आइटीआई में तैनात महिला उप निरीक्षक नीलम को पंतनगर और केलाखेड़ा में तैनात उप निरीक्षक सुशील कुमार को काशीपुर तथा पुलिस लाइन से एसआई प्रदीप पंत को काशीपुर तबादला किया है।
तीन हेड कांस्टेबल समेत 52 पुलिस कर्मियों का भी एसएसपी ने इधर से उधर तबादला किया है।बता दें कि थाना पंतनगर में तैनात महिला उप निरीक्षक सुरभि बौड़ाई को थाना आइटीआई, आइटीआई में तैनात उप निरीक्षक कपिल काम्बोज को प्रभारी चौकी गढ़ीनेगी, गढ़ीनेगी चौकी प्रभारी महेश चंद्र को थाना आइटीआई में ट्रांसफर किया गया है।