कुमाऊँ
मकान के बयाने के नाम 2 लाख 85 की ठगी
हल्द्वानी में मकान बनाने के नाम पर धोखाधड़ी का एक मामला सामने आ रहा है जानकारी के अनुसार बता दें कि एक व्यक्ति ने मकान का बयाना हड़प लिया, बयाना लेने के बाद भी मकान की रजिस्ट्री नहीं करने और पीड़ित की रकम हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित न्याय की गुहार लेकर पुलिस की शरण में पहुंचा है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मानपुर पश्चिम देवलचौड भूपाल सिंह पुत्र स्व. शीशपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर सौंपी है जिसमें उसका कहना है कि अमरावती कालोनी फेास 1 मल्ली बमौरी निवासी अशोक कुमार पुत्र राज वल्लभ सिंह ने उसे अपना 1700 वर्ग फिट में मकान दिखाया और उसकी कीमत 60 लाख रूपए बताई। अशोक कुमार ने पैसों की जरूरत बताते हुए उससे बयाना देने का अनुरोध किया और शेष रकम का भुगतान रजिस्ट्री के दौरान करने की बात कही। जिस पर भूपाल सिंह ने 2 लाख 85 हजार रूपए बतौर बयाना उसे दे दिया। आरोप है कि जब लंबा समय गुजर गया तो उसने मकान की रजिस्ट्री कराने को कहा तो वह मुकर गया और उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।