कुमाऊँ
हल्द्वानी से चलने वाली बस रूटों में जल्द शामिल हो सकता है इस शहर का नाम
उत्तराखंड परिवहन निगम की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है बता दे कि बहुत जल्द हल्द्वानी से चलने वाली बसों के रूट लिस्ट में शिमला का नाम भी जुड़ सकता है। यहां पर एक व्यक्ति द्वारा सीएम हेल्पलाईन पर मामला पहुंचाया गया तो बस संचालन की कवायद तेज हो गई है। हाल वक्त में हल्द्वानी से अगर किसी को भी हिमाचल जाना है तो पहले देहरादून व चंडीगढ़ का सफर पूरा करना पड़ता है।
हल्द्वानी स्टेशन पर हिमाचल की कोई बस नहीं आती। गौरतलब है कि कुमाऊं में अभी टनकपुर से शिमला के बीच केवल एक बस का संचालन किया जाता है।बता दें कि कमल ठाकुर नामक एक व्यक्ति ने इस मामले को उत्तराखंड मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तक पहुंचाया। उक्त व्यक्ति का कहना है कि हल्द्वानी, रामनगर, हरिद्वार व सहारनपुर होकर शिमला रूट पर दो परमिट अनुमन्य हैं। मंडलीय प्रबंधक संचालन यशपाल सिंह ने हल्द्वानी डिपो के एआरएम को पत्र लिख कर मौजूदा स्थिति में संभावनाओं को देखते हुए रूट को खोलने की बात कही है। साथ ही कहा कि परमिट व गाड़ी की उपलब्धता के हिसाब से इस रूट पर बस का संचालन होना चाहिए। ऐसे में उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा बहुत जल्द बस सेवा शुरू की जा सकती है