कुमाऊँ
नजरों में हैं स्पा सेंटर,यहां फिर मारा छापा
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने स्पा सेंटरों में पायी अनियमितताएं,चालान
हल्द्वानी। स्पा सेंटरों में अनैतिक कार्यों की आशंका जताते हुए प्रशासन ने आज फिर से शहर के कई स्पा सेंटरों में छापा मारा।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की प्रभारी लता बिष्ट के नेतृत्व में टीम ने तिकोनिया, दुर्गा सिटी सेंटर तथा टेड़ी पुलिया आदि स्थानों पर छापा मारा। इस दौरान वहां वहां रजिस्ट्रेशन सम्बंधित अनेक कमियां पाई गई।साथ ही कोविड नियमों का पालन करते नहीं पाया गया। इसके बाद टीम द्वारा स्पा सेंटर संचालकों के विरुद्ध चालान प्रक्रिया अमल में लाई गई।