उत्तराखण्ड
बिजली विभाग के अफसर बताकर ठगों ने ग्रामीणों को धमकाया, एक ठग गिरफ्तार, दो फरार
जसपुर। क्षेत्र के खेड़ा लक्ष्मीपुर गांव में गत रात्रि कुछ ठग बिजली विभाग के अफसर बनकर ग्रामीणों को धमकाने पहुँच गए। ठागों ने ग्रामीणों को बिजली चोरी के आरोप में जेल भेजने का खौफ दिखाकर उनसे रुपए ऐंठने का प्रयास किया। इस दौरान ग्रामीणों को ठगों के ऊपर कुछ संदेह होने लगा। उन्होंने ठगों को घेरने का प्रयास किया। इतने में ठग घबराकर भागने लगे, ग्रामीणों ने एक को दबोच लिया। बाकी भागने में सफल हो गये। मामला देर रात का बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने पकड़े गये ठग को पुलिस के हवाले कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खेड़ा लक्ष्मीपुर गांव निवासी मोहसीम ने इस मामले में ठगों के खिलाफ तहरीर दी है। बताया कि रात्रि लगभग 10:00 बजे तीन अज्ञात लोग मोहसिम के घर पहुंचे और उससे बोलने लगे कि हम बिजली विभाग के कर्मचारी हैं, जिसमें एक ने अपने आप को एसडीओ और एक ने जे ई और एक ने लाइनमैन बताया। ठगों के द्वारा कहा गया कि तुम लोग कटिया डाल रहे हो, अगर मुकदमे से बचना है तो बीस हजार रुपये दो वरना तुम्हें बिजली चोरी के केस में अंदर करेंगे।
इस बात को सुनकर मोहसीन ने पैसे देने से इंकार कर दिया और बिजली के कटिया नहीं डाले ने की बात कही। ठग इसी बीच दूसरे ग्रामीण के पास जाकर उसे भी डराने, धमकाने लग गए। इतने में मोहसिन ने शोर मचाते हुए ठगों द्वारा ₹20000 मांगने की बात कहकर शोर मचाना शुरू कर दिया। तब तक सभी ठग वहां से नौशाद के घर चले गए, उसे भी डरा धमका कर जेल भेजने की बात करने लगे। इतने में एक ग्रामीण मेहराटी ने बताया कि यह बिजली विभाग के नहीं है। वह तीनों भागने लगे,
ग्रामीणों ने उनका पीछा किया और एक को पकड़ लिया। ठग द्वारा नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम जाकिर निवासी इस्लामनगर थाना कुंडा तथा अपने दो भागे हुए साथियों के नाम गुलशेर व आजम उर्फ नन्हे निवासी इस्लामनगर थाना कुंडा बताया। ग्रामीणों ने दबोचे हुए ठग को पुलिस के हवाले कर दिया,पुलिस अन्य ठगों की तलाश कर रही है।