Uncategorized
बम-बम भोले के जयकारों के बीच खुले रुद्रनाथ मंदिर के कपाट, श्रद्धालु कर पाएंगे भगवान शिव के मुख के दर्शन
बम-बम भोले के जयकारों के बीच खुले रुद्रनाथ मंदिर के कपाट, श्रद्धालु कर पाएंगे भगवान शिव के मुख के दर्शन
बम-बम भोले के जयकारों के बीच विधिवत पूजा अर्चना, वैदिक मंत्रोच्चारण एंव धार्मिक रीति रिवाजों के साथ चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। अब श्रद्धालु आगामी छह महीनों तक मंदिर में भगवान शिव के मुख के दर्शन कर पाएंगे।
शनिवार को विधि विधान के साथ प्रात: काल ब्रह्म मुहुर्त पर चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं। इस दौरान मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने बम-बम भोले के जयकारे लगाए। जय बाबा रुद्रनाथ के जयकारों से रुद्रनाथ मंदिर गूंज उठा । जिससे चारों तरफ का माहौल भक्तिमय हो गया।
श्रद्धालु कर पाएंगे भगवान शिव के मुख के दर्शन
बता दें पंचकेदारों में चतुर्थ केदार रुद्रनाथ में भगवान शिव के एकनान स्वरुप मुख की पूजा होती है। कपाट खुलने के बाद अगले 6 माह तक रुद्रनाथ में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की जाएगी। गोपेश्वर से 3 किलोमीटर सगर गांव तक वाहन से पहुंच कर 18 किमी की पैदल दूरी तय कर रुद्रनाथ मंदिर पहुंचा जा सकता है।