कुमाऊँ
भीमताल विस क्षेत्र की सड़कों का डामरीकरण नहीं हुआ तो होगा उग्र आंदोलन: भंडारी
भीमताल। मॉनसून का महीना आने के साथ ही सड़कें कम तलाब ज्यादा बन जाती हैं, बता दें कि ऐसा ही मामला भीमताल से आया है । जहां सड़कों पर बनी तालाबों पर लोग धान रोपाई लगाने को आतुर हैं। यहां की सड़कों में खुटानी, चाफ़ी, धारी, धानाचुली भीमताल मुख्य सड़क है, इस सड़क की इतनी दुर्दशा हो गई है कि जहां पर गाड़ियों को छोड़िये दूर-दूर तक पैदल चलने वाले लोगों को भी बड़ी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है। कहीं-कहीं पर तो इतने बड़े-बड़े गड्ढे बने हैं कि लोगों को अपने दोपहिया वाहनों से उतर कर पैदल धक्का लगाना पड़ रहा है।
बता दें कि यहां की सड़कों के इस प्रकार से दुर्दशा को देखते हुए सरकार को आईना दिखाने के लिए पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी के. डी. रुवाली, और कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मदन नौलिया, के द्वारा पानी भरे गड्ढे में धान रोपाई करके सरकार को आईना दिखाया गया। इसके साथ ही पूर्व विधायक ने कहा कि हमारी भीमताल विधानसभा क्षेत्र की जो मुख्य सड़कें हैं इनका जल्द से जल्द डामरीकरण नहीं कराया गया तो ग्रामीण, क्षेत्र वासियों के साथ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान जनप्रतिनिधियों द्वारा इसकी सुध नहीं ले रहा है, जिसका खामियाजा उन्हें आने वाले विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
-पूरन रूवाली