उत्तराखण्ड
धारकोट की जनता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्य से नाराज।
डोईवाला/ धारकोट – दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र धारकोट जो कि डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत आता है उस क्षेत्र में मार्ग पर कार्य प्रगति पर है जो कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चल रहा है और इस बीच डोईवाला क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता आदर्श राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि जो मार्ग पर कार्य चल रहा है उससे वो और गांव वालों ने नाराजगी जताई है कि मार्ग पर कार्य तो चल रहा है पर जिस तरह कार्य होना चाहिए उस तरह से नहीं हो पा रहा है जैसे कि मार्ग के ऊपरी व निचले हिस्से जो कि खाई व भूस्खलन वाला क्षेत्र है उस पर पत्थरों का जाल बिछाया जा रहा है पर जो पत्थरों का जाल बिछाया जा रहा है वह कच्चा और मजबूत नहीं है , और जानकारी देते हुए ये बताया कि जैसे कि जो पत्थरों के पुस्ते या डंपिंग जॉन लगवाया जा रहा है वह कच्चा या बिना सीमिटेंट है इसमें न बजरी न सीमेंट का प्रयोग हो रहा है , ऐसी है पत्थर पहाड़ के सहारे खड़े किए जा रहा है , आदर्श राठौर ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस मार्ग पर लाखों रुपए का बजट का प्रस्ताव पास हुआ है पर ये लाखों का बजट हजारों में खत्म करना चाह रहे हैं, तथा उन्होंने अधिकारियों से भी बात की है पर उन्होंने एक स्वस्थ आश्वाशन देकर बात को टाल दी उन्होंने कहा कि हम उन्हीं जगह पक्के पुस्ते लगाते है जहां जनमानस सुरक्षा मार्ग हो जैसे स्थान पर , और पूरे मार्ग पर पक्के पुस्ते लगाना असंभव है । तथा इस बात से आदर्श राठौर पर गांव वाले बड़े नाराज है और कहा कि अगर कल के दिन बारिश से ये पत्थरों का जाल अचानक गिर जाए या किसी पशु व्यक्ति के ऊपर गिर जाए तब क्या होगा और इस मार्ग पर तो दिन रात वाहन ओर व्यक्तियों का आना जाना है।

