Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

दमुवाढूंगा के लोगों को मिलेगा मालिकाना हक,प्रस्ताव हुआ पारित

हल्द्वानी। दमुवाढूंगा वार्ड 37 की पार्षद श्रीमती विद्या देवी की अध्यक्षता में एक जनसभा का आयोजन किया गया। क्षेत्र के तीनों वार्ड 37,36,35 में पार्षद श्रीमती विद्या देवी के द्वारा हाउस टैक्स लगाये जाने का प्रयास किया गया था। जिसे हलद्वानी नगर निगम द्वारा प्रस्ताव स्वीकार कर पारित कर दिया गया है।जिसका वार्ड 37 एवं दमुवाढूंगा क्षेत्र की जनता ने हाउस टैक्स लगाकर क्षेत्र की जनता को मालिकाना हक़ प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया ।

बैठक में बार एशोशिएसन हल्द्वानी के अध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव कांग्रेस श्री गोविंद सिंह बिषट,एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हृदयेश कुमार ने कहा कि जब तक तीनों वार्ड के सभी लोगों को मालिकाना हक़ और नगरनिगम की मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल जाती तब तक संघर्ष जारी रहेगा।कांग्रेस प्रदेश सचिव विजय चंद्रा और पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य के सी भाई ने कहा कि ये भूमिधरी और 16000 लोगों के भविष्य की लड़ाई है।इस संघर्ष में क्षेत्र की जनता के साथ है।काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू और अलका आर्या सरस्वती देवी ने कहा कि हाउसटैकस मालिकाना हक़ की पहली जीत है।

हाऊस टैक्स लगाने से स्थानी लोगो को काफी फायदा मिलेगा।कार्यक्रम का संचालन हरीश आर्या तथा प्रदेश महामंत्री सीमा भटनागर द्वारा किया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पंकज अधिकारी,लक्षमीकांत लच्छू भाई,गोपाल धनिक, किरन बिषट, रोहित मोर्या,गीता देवी, अभिषेक आर्या,रवि कुमार,लाल सिंह पवार,शंकर कोहली, जीवन बिषट, विराज आर्या,जगदीश कुमार,वीर सिंह बिष्ट समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  नुक्कड़ सभाएं कर गजराज ने अपने पक्ष में मांगे वोट
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News