Connect with us

उत्तराखण्ड

आचार संहिता का उल्लंघन कर नोट देकर वोट खरीदने वाला व्यक्ति चढ़ा पुलिस के हत्थे, पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत

बनबसा ( चम्पावत ) नगर निकाय सामान्य निर्वाचन आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन व मतदाताओं को धनराशि का प्रलोभन देने वाला एक अभियुक्त बनबसा पुलिस के हत्थे चढ़ गया

जहाँ एक तरफ नगर पंचायत बनबसा मैं पुलिस प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण, निर्भय चुनाव संपन्न कराये जा रहे थे वहीं दूसरी ओर नोट देखकर वोट खरीदने वाला अभियुक्त पुलिस की पूरी मेहनत पर पानी फेरने में तुला हुआ था जिसको पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लेकर उसके नापाक मसूबे पर ही पानी फेर दिया

पूरा मामला बनबसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले मतदान केंद्र पूर्णागिरि इंटर कॉलेज भजनपुर बनबसा से सामने आया है जहां मतदान केंद्र से 150 मीटर की दूरी पर एक 60 वर्षीय अभियुक्त विनोद कुमार उप्रेती पुत्र स्व जय दत्त उप्रेती निवासी में मार्केट रेलवे लाइन बनबसा द्वारा अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करवाने व अपने प्रत्याशी को जीताने के लिए प्रलोभन के तौर पर मतदाताओं की भीड़ एकत्रित कर धनराशि वितरित की जा रही थी, वहीं मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम नें मौके पर पहुंच कर धनराशि वितरित करने वाले अभियुक्त को मेंन मार्केट रेलवे लाइन बनबसा से सुबह 10:45 बजे ₹5200 की नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया, अभियुक्त द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने व मतदाताओं को पैसों का प्रलोभन देने के अपराध में उसके विरुद्ध थाना बनबसा में FIRNO-09/2025 U/S 170/173/174/223 (क ) भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया इस दौरान पुलिस टीम में बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाड़, हेड कांस्टेबल धीरेंद्र सिंह थाना बनबसा , हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह थाना बनबसा , हेड कांस्टेबल दिनेश सयाना पुलिस लाइन चंपावत, कांस्टेबल ग्रीस गहतोड़ी थाना बनबसा, कांस्टेबल जगदीश कन्याल थाना बनबसा, कांस्टेबल मदन सिंह थाना बनबसा मौजूद रहे

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी-निकाय चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

More in उत्तराखण्ड

Trending News