Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

पुलिस ने किया सावधान व सुरक्षित रहने का अलर्ट

चंपावत। मौसम विभाग देहरादून द्वारा जनपद चम्पावत में भारी बारिश की सम्भावना व्यक्त की गयी है । जनपद चम्पावत पुलिस उक्त पूर्वानुमान के क्रम में सभी सम्मानित जनता से अपील की गई है। अचानक वर्षा से नदियो, नालों एवं रोखड़ों में पानी का जल स्तर बढ़ जाने से खतरा बढ़ जाता है इसलिए नदी/नालो/रोखड़ो को पार करने तथा उसके किनारे में जाने से बचें ।आकाशीय बिजली गिरने के दौरान इलैक्ट्रानिक उपकरण (मोबाईल, टीवी, फ्रीज इत्यादि) बन्द रखे एवं इस दौरान बाहर* न निकले।

    उक्त आपदा  के दौरान यदि कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो तत्काल जनपद चम्पावत पुलिस के सहायता नम्बर 112, 05965-230607, 9411112984 पर तत्काल सूचना दे जिससे तत्काल घटना स्थल पर पहुचकर राहत एवं बचाव कार्य किया जा सके ।
यह भी पढ़ें -  2025 में लगने वाला पूर्णागिरि धाम मेला को लेकर जिलाधिकारी नें विभागीय अधिकारीयों को 28 फरवरी तक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त किए जाने के दिए निर्देश
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News