Connect with us

कुमाऊँ

थाने पहुँचा पति-पत्नी का झगड़ा, मुकदमा दर्ज

अभी तक आपने पति द्वारा पत्नियों को प्रताड़ना के मामला अक्सर सुना होगा लेकिन मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत कठघरिया निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में तहरीर देते हुए पत्नी पर प्रताड़ना करने और उसका मकान कब्जाने का आरोप लगाते हुए पत्नी के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। पति के तहरीर पर मुकामी पुलिस ने पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

कटघरिया निवासी नवीन सनवाल ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा है कि उसकी दो बेटियां हैं उनकी पत्नी छह साल से कहां रहती उन्हें पता नहीं है। जब कभी वो घर आती है तो बेटियों व उनके साथ मारपीट करना शुरू कर देती है यहाँ तक की घर की सारी प्रापर्टी पत्नी अपने नाम करवाना चाहती है यहां तक कि आप उसको जान से मारने की भी धमकी दे रही है।मुखानी थाना प्रभारी रमेश बोहरा ने बताया की महिला के खिलाफ मारपीट, गालीगलौज सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पूरे मामले की जांच शुरू की गई है । पति- पत्नी के बीच विवाद का यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नगर पंचायत बनबसा एवं पशु चिकित्सालय ने चलाया संयुक्त अभियान,10 आवारा पशुओं को पकड़कर भेजा गौसदन

More in कुमाऊँ

Trending News