उत्तराखण्ड
पुलिस करवायेगी थाने में बच्चो का मनोरंजन,
हल्द्वानी। यहां कुमाऊँ के पहले बाल मित्र थाने की शुरुआत हो गई है। शुक्रवार को डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे और एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बाल मित्र थाने का शुभारंभ किया है। अब पारिवारिक विवाद के मामले में परिजनों के साथ आने वाले बच्चों को इस थाने में लाया जाएगा और उनका मनोरंजन होगा। पुलिस बच्चों का मनोरंजन कराएगी। इतना ही नहीं बाल मित्र थाने में पढ़ने लिखने के साथ ही खेलने की भी सुविधा पुलिस उपलब्ध कराएगी। बता दें कि इस बाल मित्र थाने में छोटे बच्चों के लिए पुलिस द्वारा खाने और दूध की व्यवस्था भी की जाएगी। बच्चों को सामाजिक दुष्प्रभाव से दूर रखना बाल मित्र थाने को खोलने का मकसद है।बच्चो को गुड टच ओर बेड टच के बारे में भी बताया जाएगा।