उत्तराखण्ड
सूबे की राजनीतिक गलियारों में हलचल
आनन -फानन में बुलाई भाजपा कोर कमेटी की बैठक-
देहरादून। राजधानी देहरादून से लेकर गैरसैंण तक सूबे में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कुछ ही देर में मुख्यमंत्री गैरसैण से देहरादून को रवाना होने वाले हैं, यहां मुख्यमंत्री एक-एक विधायक से मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री के साथ कई मंत्री व विधायक भी देहरादून के लिये रवाना हो रहे हैं। दूसरी तरफ कई विधायक आज विधानसभा से नदारद हैं वह भी एक एककर वापस देहरादून लौटने लगे हैं, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सियासी गलियारों में कुछ न कुछ जरूर होने वाला है।
सूत्रों की बात मानें तो देहरादून में होने वाली भाजपा कोर कमेटी की बैठक में हरक सिंह रावत व सतपाल महाराज को भी बुलाया गया है। सत्तारूढ़ भाजपा में सियासी माहौल अचानक से परिवर्तन लाने लगा है। बताया जा रहा है कि प्रदेश कोर कमेटी की एक खास बैठक आनन-फानन में बुलाई गई है। शनिवार शाम को प्रस्तावित इस बैठक के लिए प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के साथ ही कथित तौर पर बैठक में शामिल होने के लिये केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह भी दून पहुंच चुके हैं। गैरसैंण सत्र में शामिल हो रहे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और अन्य मंत्रियों को भी तत्काल देहरादून बुलाया गया है।
इस समय गैरसैंण में विस का सत्र चल रहा है। इसी बीच आनन-फानन में भाजपा कोर कमेटी की बैठक शनिवार शाम को आहूत की गई है। इसके क्या मायने होंगे यह तो समय ही बतायेगा। फिलहाल इतना जरूर है कि सता गलियारों में कुछ हलचल तेज दिखाई दे रही है।
बताया जा रहा है कि इस बैठक में कुछ मसलों पर मंथन करके कुछ अहम फैसले लिए जाने की संभावनाएं हैं। इस बैठक को इसलिए भी अहम माना जा रहा है कि इसमें शामिल होने के लिए प्रदेश प्रभारी गौतम तो देहरादून पहुंच ही गए हैं। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह भी देहरादून आ गए हैं। भाजपा के सियासी गलियारों में चल रही चर्चा के अऩुसार सिंह को बतौर केंद्रीय पर्यवेक्षक भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के साथ ही कई मंत्रियों को भी शनिवार शाम तक देहरादून पहुंचने को कह दिया गया है। दूसरी ओर कांग्रेस ने आज विधानसभा में नियम 310 के तहत भ्रष्टाचार को लेकर प्रश्न किया है। 3:00 बजे शुरू होने वाली कोर कमेटी में स्पष्ट पता चलेगा की राजनीतिक मोड़ क्या नया सामने आता है।सबकी निगाहें कोर कमेटी की बैठक पर लगी हुई है ।