Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

दबंगई के दम पर महिला की ज़मीन पर किया कब्जा

हल्द्वानी। तीन भाइयों ने एक विवादित भूमि पर दबंगई दिखाते हुए कब्जा कर लिया। महिला द्वारा कब्जे का विरोध करने पर उसे जान से मारने की भी धमकी दे डाली गई। आतंकित महिला ने स्थानीय पुलिस-प्रशासन से गुहार लगाई लेकिन सुनवाई न होने पर शुक्रवार को उसने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व अन्य लोगों के साथ एसएसपी प्रियदर्शिनी की शरण में आते हुए उनसे न्याय की अपील की। एसएसपी कार्यालय में सीओ हल्द्वानी शान्तनु पराशर को दिए गए ज्ञापन में ग्राम रामपुर, पाटकोट, तहसील रामनगर निवासी मीना देवी पत्नी भुवन चन्द्र ने गांव के ही पुराखराम के तीन पुत्रों लीलाराम, गिरीश चन्द्र व नवीन पर आरोप लगाते हुए बताया कि इन लोगों ने बीते दिवस दिन-दहाड़े ग्राम पाटकोट स्थित उसकी वर्ग 1 क संक्रमणीय अधिकार वाली भूमि जिसका खाता खतौनी नम्बर 62 है, को जबरन महेंद्र सिंह मेहरा के ट्रैक्टर से जोतकर उस पर कब्जा कर लिया है।

जबकि महेंद्र को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज पाण्डे ने ज़मीन को विवादित बताते हुए उसे ऐसा न करने की हिदायत भी थी। ज़मीन पर कब्जा किये जाने की सूचना पर जब वह मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए दुबारा खेत में पैर रखने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहने की भी धमकी दे डाली। मीना ने आरोप लगाया कि इस मामले में आरोपियों द्वारा पुलिस-प्रशासन में अपनी पकड़ का हवाला देकर उसकी भूमि पर जबरन गुंडई के बल पर कब्जा किया जा रहा है, जबकि इस भूमि को लेकर विपक्षियों से उसका विवाद न्यायालय में विचाराधीन है।

मीना देवी ने इस मामले में एसएसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए अपनी ज़मीन से कब्जा हटवाए जाने और अपनी सुरक्षा किये जाने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की अपील की है। इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में मनोज पाण्डे, विपिन चन्द्र, शंकर लाल आर्य, मनोज कुमार आर्य, भीम फोर्स के राजेशराज अम्बेडकर, राजाराम विद्यार्थी, दुर्गाराम आर्य आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी से खास बातचीत-

संजय रावत की खास रिपोर्ट

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News