कुमाऊँ
नीम करोली बाबा की जीवनी पर बन रही मूवी का पोस्टर हुआ रिलीज, बाबा के कदमों पर किया समर्पित
नैनीताल ।यहां पर कैंची धाम के बाबा नीब करौली महाराज के भक्तों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है बता दे कि नीम करोली बाबा के जीवनी पर बन रही पहली फीचर फिल्म के प्राथमिक पोस्टर को कैंचीधाम में आज फ़िल्म के निर्माता/ निदेशक/ कहानीकार शरद सिंह ठाकुर और निर्माता/ कहानीकार कनक चंद द्वारा अपनी टीम औरकैंचीधाम के प्रबंधक गुरुजी विनोद जोशी के साथ मिलकर बाबा नीब करौरी महाराज जी के चरणों मे विधि विधान के साथ समर्पित करते हुए सार्वजनिक रूप से प्रकाशित किया। जिसकी पटकथा और संवाद लेखिका कविता रायजादा हैं।आज इस शुभअवसर पर भगवान माजिला अमर वैली रिजॉर्ट्स, संतोष सिंह, प्रदीप साह , सदाकांत शुक्ला अध्यक्ष कैंचीधाम, पवन मनी, राजेश मनी, स्वर्णिम सिंह आदि उपस्थित थे बाबा जी की यह फ़िल्म उनके परिवार के सदस्यों , रिश्तेदारों ,भक्तजनों और शुभचिंतकों के सहयोग और आशीर्वाद से निर्मित की जा रही है।
फ़िल्म को बाबा जी के पुत्रों अनेग सिंह शर्मा, स्वर्गीय धर्म नारायण शर्मा , पुत्री गिरिजा भटेले, पौत्र डॉ धनन्जय शर्मा , नाती संदीप (बॉबी) , रिश्तेदार अर्जुन कुमार मिश्रा , जया प्रसादा , कैंचीधाम भूमियाधार मंदिर, रबिन्द्र कुमार जोशी (रब्बू दा ऋषिकेश- ववनियाधाम गुजरात) डॉ निर्मल चंद्र मूनगली हल्द्वानी ,भक्तिमायी मोनीमाई जे के पुत्र गजेंद्र सिंह बिष्ट भक्तिधाम नौकुचियाताल, पुत्री गोपा देवी , अशोका मल्होत्रा, चर्चलेन इलाहाबाद, अतुल सिंह, सिद्धि माई के पुत्र दिनेश साह , पुत्री गीता साह , चंद्रशेखर शुक्ला, विनय माथुर वृन्दावन , भानु त्यागी महाराज नीब करौरी धाम, स्वामी रघुनाथन सांडी महाराज, शश महेंद्र सिंह बिष्ट हनुमान गड़ी नैनीताल , प्रदीप पाटिल खंडापुरकर मनीष चंद जी डॉ शिल्पा ठाकुर , डॉ सरला जादव अधिवक्ता प्रमोद देशमुख पांडेय, हरि सिंह ठाकुर हैदराबाद और स्थानीय जनता ने पूरी टीम को इस पुनीत कार्य के लिए अपनी बधाई और शुभकामनाएं दीं।फ़िल्म निदेशक शरद सिंह ठाकुर ने बताया कि फ़िल्म बाबा नीब करौरी जी की जीवनी (बायोपिक) पर आधारित है। बाबा हनुमान जी का अवतार है जो सभी भक्तजनो के कष्टों को दूर करते हैं। शूटिंग उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड नैनीताल में की जाएगी।