Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

मांगों को लेकर प्रधानों ने किया हवन

सितारगंज। 12 सूत्रीय मांगों पर किसी भी तरह की कार्यवाही न होने पर सभी ग्राम प्रधानों ने सितारगंज ब्लॉक में यज्ञ हवन का आयोजन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष भाष्कर सम्मल ने बताया कि शासन प्रशासन जिस तरह से प्रधानों की समस्याओं की अनदेखी कर रहा वो न तो जन मानस के लिए उचित है और न ही सत्तासीनों के लिए। ग्रामप्रधानों की हर मांग आम जन के लिए ही है। प्रधानों की इन मांगों को शासन प्रशासन आसानी से पूरी कर सकता है। साथ ही अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि शासन प्रशासन अगर हमारी मांगों पर आवश्यक कार्यवाही नहीं होती है तो 12 जुलाई को जनपद उधम सिंह नगर मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में धरना व तालाबंदी किया जाएगा।

प्रधानों की मांग को लेकर बिचवा प्रधान देवेन्द्र सिंह ने बताया कि गाँव के चौतरफा विकास को लेकर ग्राम प्रधान लगातार शांतिपूर्वक धरने पर बैठे है लेकिन सरकार के इस रवैये पर अगर हमारा आंदोलन उग्र होता है तो इसकी समस्त जिम्मेवारी शासन प्रशासन की होगी।
मामले पर खण्ड विकास अधिकारी एच सी जोशी ने कहा कि प्रधानों की अधिकतर मांग उच्च स्तर की है तथा संबंधित अधिकारियों के आदेश पर ही कार्यवाही हो सकती है। हवन यज्ञ में आनंद मोहन, पूरन, राजेन्द्र,जगदीप, जसवंत, ममता सहित समस्त सितारगंज पंचायत के ग्राम प्रधान उपस्थित थे।

नवल किशोर पंडित,सितारगंज

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी से खास बातचीत-
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News