कुमाऊँ
ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार प्रोफेसर की मौत
काशीपुर। कुंडा चौराहे के पास एक सड़क हादसे में आज प्रोफेसर अमन मित्तल की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, सूचना मिलते ही स्कूल स्टाफ व मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। बता दे युवा प्रोफेसर अमन मित्तल शनिवार को सुबह अपनी बाइक UK-17D9695 से सवार होकर स्कूल के लिए निकले थे, रास्ते में कुंडा थाने से 50 मीटर पहले पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उनको टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था की प्रोफेसर अमन मित्तल की बाइक भी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची कुंडा थाना पुलिस ने ट्रक संख्या UP78-AT3175 को ड्राइवर सहित थाने में खड़ा कर लिया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में भेज दिया गया।
ज्ञात हो कि युवा प्रोफेसर अमन मित्तल छुतमिलपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे, वर्तमान में अपने परिवार के साथ काशीपुर में रह रहे थे। अमन का 5 साल का एक बेटा भी है। वह वर्तमान में ग्लोबल इंस्टिट्यूट फार्मास्यूटिकल में प्रोफेसर पद पर तैनात थे। कुंडा थानाध्यक्ष अरविंद चौधरी ने बताया कि दोनों वाहन एक ही साइड से आ रहे थे, अचानक ट्रक का अनियंत्रण हो जाने से प्रोफ़ेसर अमन मित्तल की बाइक ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गई जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई प्रोफेसर अमन मित्तल की दर्दनाक मौत पर ग्लोबल इंस्टीट्यूट फार्मास्यूटिकल के पूरे स्टाफ ने गहरा दुख व्यक्त किया है।