Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

प्रेमी संग गहने-जेवर लेकर फरार हुई नव विवाहिता,ससुराल वाले दंग,50 हजार का इनाम..

पिथौरागढ़ क्षेत्र में एक नवविवाहिता शादी के 3 महीने बाद ही अपने प्रेमी के साथ भाग गई। इतना ही नहीं उसने ससुराल से गहने और नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया। इसके बाद परिवारवालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। वहीं, इस जोड़े के बारे में कोई भी जानकारी देने पर 50,000 का इनाम भी घोषित किया गया है।इस पूरे मामले के बाद परिवार तो सदमे में है ही, साथ ही पूरे क्षेत्र के लोग भी हैरान हैं। शादी के केवल 3 महीने बाद ही महिला के इस अप्रत्याशित कदम ने सबको अचम्भे में डाल दिया है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद से यह चौंकाने वाला सामने मामला सामने आया है।3 महीने की शादी में अचानक एक नाटकीय घटनाक्रम 17 सितंबर को सामने आया, जब नवविवाहिता ज्योति ने अपने ससुराल की प्रतिष्ठा ही दांव पर लगा दी। ज्योति ने जिस तरह से यह अप्रत्याशित कदम उठाया, उससे ससुराल वाले भी दंग हैं।17 सितंबर की रात ज्योति अपने प्रेमी विक्रम सिंह खड़ायत के साथ घर से भाग गई। इस दौरान वह खाली हाथ नहीं गई, बल्कि अपने ससुराल से लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने और घर में रखी नकदी लेकर फरार हो गई।जब घर में उसकी खोजबीन की गई तो घर से एक प्रेम पत्र मिला, जिसमें ज्योति ने अपने प्रेमी के साथ एक नया जीवन शुरू करने की मंशा जाहिर की थी। घर से जब ज्योति के भागने की बात साफ हुई तो परिजनों ने घर में रखे गहने वगैरह खोजे, लेकिन गहने और नकदी वहां नहीं थे। लोग अब इस मामले में कह रहे हैं कि जब प्रेमी के साथ जाना ही था तो शादी ही क्यों की?

More in Uncategorized

Trending News