कुमाऊँ
प्रतिभा के धनी दीपक ने रोशन किया गांव का नाम
सफलता के पायदान चढ़ते माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी 40 लाख के पैकेज पर हुआ चयन, पूरे गांव के युवाओं के लिए प्रेरणा
बागेश्वर। तहसील बागेश्वर के बहुली निवासी दीपक रौतेला का माइक्रोसॉफ्ट में 40,37 लाख रुपये के पैकेज पर चयन हुआ है। बड़े पैकेज पर चयन होने से दीपक ने अपने परिवार के साथ साथ गांव का नाम रोशन किया। युवाओ को एक नई प्रेरणा देने का काम किया है। उनका चयन यूं ही नही हो गया बल्कि कई दौर की परीक्षाओं और इंटरव्यु में कठिन परिश्रम के बाद ही उनका चयन हुआ। दीपक की प्राम्भिक शिक्षा से लेकर माध्यमिक तक कि शिक्षा केन्द्रिय विद्यालय में हुई, इसके बाद उनका चयन ग्राफिक इरा देहरादून के बी टेक 2017 के बैच में हो गया। शिक्षा के अंतिम वर्ष में उन्हें कई कंपनियों से बेहतर ऑफऱ आये, लेकिन अंत में उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में 40,37 लाख रुपये के पैकेज पर ज्वाइन करेंगे। दीपक का बचपन अलग-अलग स्थानों में बीता,पिता हरीश सिंह ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी की ओर से इतना शानदार पैकेज मिलने के बाद दीपक के दादा गोविंद रौतेला दादी महादेवी रौतेला माता पिता और बहुली के ग्रामीणों ने खुशी जताई है।
बचपन से ही पढ़ाई मेहनत करने वाले दीपक को इससे पहले बी इंफोसिस से 8 लाख का पैकेज मिला। इसके अलावा जी स्केलर से 17 लाख और अमेज़ॉन कम्पनी से 32 लाख रुपये सालाना पैकेज ऑफर हुए, दीपक ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट हैदराबाद के लिए चयन हुआ,जून और जुलाई के शुरु में वह कम्पनी में जॉइन करेंगे।
रिपोर्ट-दीपक मेहता