कुमाऊँ
कोरोना जांच रिपोर्ट न आने से गॉंवों में बढ़ने लगा संक्रमण
पिथौरागढ़ । ग्राम पंचायत गिरगांव में कोरोना टेस्ट 24 मई को किया गया था।, परंतु अभी तक रिपोर्ट नही आयी सभी पहाड़ी क्षेत्र में यही हाल है।
कोरोना जांच रिपोर्ट में देरी होने से लोगों जिदगी खतरे में डाली जा रही है। जांच कराने के बाद लोग घूम रहे हैं और 7 से 8 दिन बाद रिपोर्ट आने पर जब संक्रमण की जानकारी मिल रही है तब तक वह इस बीमारी को कई लोगों तक बांट दे रहें हैं, जिससे दिक्कतें बढ़ गईं हैं।
नियम के अनुसार कोरोना की जांच कराने के बाद रिपोर्ट का इंतजार किए बिना व्यक्ति का दायित्व बनता है कि वह होम आइसोलेशन में रहे। अपनी व्यवस्था अलग रखे। मास्क लगाए। सफाई पर ध्यान दें। कोविड से बचाव के प्रोटोकाल का पालन करे। अगर कोई दिक्कत हो, तो तत्काल चिकित्सक से संपर्क करें।
रिपोर्ट-तीर्थराज सिंह मेहता