कुमाऊँ
मीना की विधानसभा में सड़कें बदहाल
-दशौली-डोंणों,लछिमा मोटर मार्ग की दुर्दशा, पुंगराउ घाटी की घोर उपेक्षा
बेरीनाग। विधानसभा क्षेत्र गंगोलीहाट की पुंगराउ घाटी के अंतर्गत आने वाली अधिकांश सड़कों की दुर्दशा हो चुकी है। क्षेत्रीय विधायक मीना गंगोला के विधानसभा क्षेत्र में बदहाल सड़कों की सुध लेने वाला कोई नहीं है।
गौरतलब है कि पुगराऊं घाटी की अनेक लिंक मोटर मार्गों में से दशौली-डोंणों,लछिमा मोटर मार्ग भी है । इस मोटर मार्ग की बुरी हालत हो गई है। जगह-जगह सड़क टूट रही है। देखने से ही ऐसा लग रहा है जैसे की सड़क नहीं कोई गधेरा है। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। ऐसी सड़क से छोटे वाहन जान हथेली में रखकर गुजरते हैं।
स्थानीय लोगों में विधायक के प्रति अत्यधिक आक्रोश बना हुआ है। लोगों का कहना है कि विधायक मीना गंगोला ने क्षेत्र की तरफ कभी झाँका तक नहीं। गत वर्ष इसी मोटर मार्ग को और आगे तक निर्माण किये जाने की मांग करते हुए लछिमा-ओखरानी के लोगों ने लगभग दो माह तक धरना प्रदर्शन, आमरण अनशन किया था। तब जाकर प्रशासन की आँख खुली। तब भी विधायक श्रीमती गंगोला की नींद देर में टूटी। पर्यटन की दृष्टि से भी दशौली-डोंणों,लछिमा ओखरानी की सुंदर चोटियां अत्यधिक रमणीय हैं। यहाँ की ऊंची-ऊंची पहाड़ियों से हिमालय अत्यधिक सुंदर और नजदीक सा दिखाई देता है। कालीनाग की ऊंची चोटी भी यहाँ से नजदीकी में है। इन जगहों को भी संभावित नए पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की जरूरत है। ऐसे में यहाँ तक पहुंचने के लिये सर्व प्रथम मोटर मार्ग का सही से रखरखाव मरम्मत आदि होना बहुत जरूरी है।
सड़क की मरम्मत एवं डामरीकरण के संदर्भ में जिला प्रशासन से लेकर लोनिवि तक के अफसरों से कई बार बात की जा चुकी है इसके बावजूद कोई असर नहीं दिखाई दिया।
पुंगराउ घाटी की लगभग सभी सड़कों का बुरा हाल हुआ है। कोटमन्या से लेकर पांखू, कोकिला माता मन्दिर होते हुए चौसाला, धरमघर कराला, ठेली लाथी सहित कई मोटर मार्गो की हालत बदहाल है। समय रहते इनकी मरमत , डामरीकरण नहीं हुआ तो स्थानीय जनता 2022 के चुनाव में जनप्रतिनिधियों को सबक सीखने का मन बना चुकी है।