कुमाऊँ
एस टी एच मेडिकल कालेज को नए प्राचार्य के रूप में मिला अरुण जोशी साथ,डॉ. भैसोड़ा का ट्रांसफर
हल्द्वानी के एस टी एच मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. चंद्र प्रकाश भैसोड़ा का ट्रांसफर कर दिया गया है और अब उन्हें राजकीय मेडिकल कालेज अल्मोड़ा के प्राचार्य बनाया गया है। उनके जगह एसटीएच हल्द्वानी के एमएस डा. अरूण जोशी को एसटीएच का प्राचार्य बनाया गया है। इसके अलावा अल्मोड़ा कालेज के कार्यकारी प्राचार्य डा. राम गोपाल नौटियाल को उनकी मूल तैनाती स्थल एसटीएच कालेज हल्द्वानी के टीबी एंड चेस्ट विभाग में वापस भेज दिया गया है।