Connect with us

उत्तराखण्ड

शिकायत पर एसडीएम ने की अंग्रेजी की दुकान में छापे मार करवाई की भनक लगते ही सही रेट में बेची गई शराब


रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – एसडीएम ने शराब की दुकानों पर छापामार और शराब के स्टाक और अभिलेखों का निरीक्षण किया। इससे पूर्व भनक लगते हैं सेल्समेन ने शराब की बिक्री सही रेट पर बेचना शुरू कर दिया।छापेमारी से हड़कंप मच गया। उपजिलाधिकारी आकाश जोशी ने आबकारी विभाग के निरीक्षक तारा चंद पुरोहित की टीम के साथ गुरूवार टनकपुर में एकमात्र बस स्टेशन के समीप संचालित शराब की दुकानों पर छापेमारी की। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टाक और अभिलेखों की जांच की। साथ ही सेल्समैनों को सख्त हिदायत दी ओवर रेट पाए जाने पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगीआबकारी निरीक्षक पुरोहित ने बताया कि अगले वर्ष सेल्समेन ड्रेस के साथ-साथ सेल्समैन आबकारी विभाग की ओर से जारी आइकार्ड गले में पहन कर ही शराब की बिक्री करेंगे बगैर आइकार्ड सेल्समैन शराब की बिक्री करते पाया गया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बियर की बिक्री निर्धारित रेट पर करने के निर्देश दिए आबकारी निरीक्षक ने बताया कि सभी दुकानों की जांच में सही पाई गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में दिवाली को लेकर धूम, फूलों से सजे बदरी केदार

More in उत्तराखण्ड

Trending News