Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल में पंचायत चुनाव का दूसरा चरण शुरू — लोकतंत्र के उत्सव में उमड़ा जनसैलाब

चार विकासखंडों के 522 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे से मतदान जारी, युवाओं में दिखा विशेष उत्साह

पर्वत प्रेरणा ब्यूरो।

हल्द्वानी | नैनीताल ज़िले में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 का द्वितीय चरण आज सुबह 8 बजे से शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से शुरू हो गया। जिले के भीमताल, हल्द्वानी, कोटाबाग और रामनगर विकासखंडों में कुल 522 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है।

सुबह होते ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लगने लगीं। युवा, बुजुर्ग, महिलाएं हर वर्ग में उत्साह स्पष्ट दिखाई दिया। कठघरिया के प्राथमिक विद्यालय केंद्र पर पहली बार मतदान करने पहुंचे युवाओं की मुस्कान और जोश देखने लायक था। भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता ललित जोशी ने कहा कि मतदान बहुत अच्छा जायेगा 75 प्रतिशत तक पहुंच सकता है।

जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और निर्बाध बनाए रखने के लिए हर बूथ पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा, “हर केंद्र की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि लोकतंत्र का यह पर्व बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो।”

स्थानीय निवासियों का कहना है कि पंचायत चुनाव ग्राम स्तर पर विकास की दिशा तय करते हैं, और इसीलिए वे इसमें पूरे जोश के साथ भाग ले रहे हैं। महिलाओं की भागीदारी भी इस बार उल्लेखनीय रूप से बढ़ी है। 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  समर्थन दीजिए, बदलाव लाइए": ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी मनीष सिंह कुल्याल का जनसंदेश
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News